रोहतास: हार्डकोर नक्सली राम दुलार यादव गिरफ्तार, कई मामले में है आरोपीद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। हार्डकोर नक्सली राम दुलार यादव को रोहतास जिले से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 2020 में ईंट भट्ठा संचालकों और सड़क निर्माण की कई एजेंसियों से लेवी वसूली के मामले में वो आरोपी है। इससे पहले इस मामले में 6 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है ।

रोहतास एसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी की जानकारी दी। राम दुलार यादव गिरफ्तारयूएपीए एक्ट में फरार चल रहा था। गिरफ्तार नक्सलीः एसपी आशीष भारती ने बताया कि यूएपीए एक्ट में फरार चल रहे एक नक्सली के नौहट्टा थाना अंतर्गत बस स्टैंड के पास छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर तत्काल एसडीपीओ डेहरी और एसएसबी के सहायक कमांडेंट अभिषेक कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी कर कुख्यात नक्सली राम दुलार यादव उर्फ दुल्ली यादव को गिरफ्तार किया गया है ।

एसपी आशीष भारती ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली राम दुलार पर ईंट भट्ठा संचालकों तथा कई कंस्ट्रक्शन कंपनियों से लेवी वसूलने, नक्सली गतिविधियों में लिप्त रहने सहित कई मामले दर्ज हैं इन मामलों में पूर्व मे 6 नक्सलियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। यह सातवां आरोपी है गिरफ्तार नक्सली ने विभिन्न मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। एसपी ने आगे बताया कि इसका आपराधिक इतिहास जिले के अलावा अन्य राज्यों में भी होने की संभावना है। इसके लिए विभिन्न जिलों से संपर्क किया जा रहा है। वहीं पूछताछ में राम दुलार ने नक्सल गतिविधियों के बारे में कई अहम जानकारी दी है। पुलिस को उम्मीद है कि रोहतास पहाड़ी इलाके में पहाड़ी पर नक्सली गतिविधियों की रोकथाम में इसका इनपुट काफी काम आएगा।

रोहतास से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article