रोहिणी नदी के पुल से गिरी बस, सीतामढ़ी निवासी ससुर-दामाद समेत 9 लोगों की मौत

Patna Desk

NEWSPR DESK- नेपाल के जनकपुर धाम से भैरहवा जा रही एक यात्री बस रूपन्देही के रोहिणी पुल से टकारते हुए नदी में जा गिरी। इस हादसे में भारतीय ससुर-दामाद समेत कुल 9 लोगों की मौत हाे गई। इसमें पांच की पहचान की गई है। बस में करीब चालीस लोग सवार थे।

इन पांच मृतकों में सुरसंड थाना क्षेत्र के बीसपट्‌टी गांव निवासी 50 वर्षीय ननदेश्वर शर्मा व उनके दामाद डुमरा थाना के मेथौरा गांव निवासी रामनंदन शर्मा के 28 वर्षीय पुत्र अरविंद शर्मा, रूपन्देही ओमासतिया के राजेंद्र पांडेय, रूपन्देही तिलोत्तमा-2 के बिष्णु पौडेल, रौतहट चापूर के दिनेश दास, रूपन्देही कालिकानगर के कृष्ण प्रसाद बसयाल के रूप में की गई है।

अरविंद शर्मा के 24 वर्षीय पत्नी सीता देवी एवं इनके एक पुत्र व एक पुत्री गंभीर रूप से जख्मी हैं। उनका इलाज नेपाल के भीम अस्पताल में जारी है।

डुमरा के मेथौरा गांव निवासी अरविंद शर्मा के पिता रामनंदन शर्मा ने बताया कि अरविंद मजदूरी करने बाल बच्चों के साथ नेपाल के बुटबल जा रहा था। रविवार को वह ससुर, पत्नी व दोनो बेटा-बेटी के साथ जनकपुर से भैरहवा जा रही बस (लू 2 ख 3841) में सवार होकर बुटबल जा रहा था। इसी बीच हादसा हो गया।

Share This Article