लखीसराय में बोले केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, योगी सरकार का जनसंख्या नियंत्रण कानून बडा कदम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। देश के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्रालय के मंत्री बनने के बाद पहली बार गिरिराज सिंह पहली बार अपने पैतृक गांव बड़हिया पहुंचे। प्राधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, ग्रामीण सड़क योजना, सहित कई योजनाओं को बिहार सहित देश के हिस्सों में उतारने को लेकर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ग्रामीण विकास और पंचायती राज इतिहास रचेगा। यूपी में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह जाति धर्म जात पात राजनीति का मुद्रा नहीं है, जिस तरह जनसंख्या विकास में बाधा बनते जा रहा है इस स्थिति में जनसंख्या नियंत्रण कानून ज़रूरी है।
उन्होंने कहा कि अगर फॉर लेन प्रोजेक्ट बनता है उसके निर्माण होते होते छः वर्ष लग जाता तब तक एक लेन की आबादी हो जाती है। उन्होंने कहा कि चाइना एक मिनट में नौ बच्चे, वहीं भारत में एक मिनट में पैंतीस बच्चे पैदा होते हैं । इतना ही नहीं दुनिया का 20 फीसदी आबादी भारत में है, जबकी जमीन ढाई प्रतिशत है। ऐसे स्थिति में सामाजिक समरसता राजनीति जाति धर्म वोट की राजनीति से ऊपर उठकर जनसंख्या नियंत्रण कानून ज़रूरी है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि योगी जी ने जनसंख्या नियंत्रण कानून ला कर बड़ा कदम उठाया है। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के साथ प्रसिद्ध जगदंबा स्थान में माथा टेका। गिरिराज सिंह को बड़हिया सीमा पर वार्ड पार्षद अमित कुमार के नेतृत्व में दर्जनों बाइकों से अगवानी किया। इस मौके पर सैकड़ों लोग उपस्थित थे। बताते चलें कि केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने परिवार में शादी समारोह के लिए दिल्ली से बड़हिया पहुंचे थे ।दो घंटे के शादी समारोह में भाग लेकर पटना लौट गए मंगलवार को विमान से दिल्ली रवाना होंगे।

Share This Article