मोतिहारी जिले में ठंड लगातार कहर बरपा रहा है और ठंड की गति जिले में लगातार बढ़ रही है ।ठंड का आआलं ये है कि पिछले तीन दिनों से सूर्य भगवान के दर्शन तक नही हुए है ।जिले में लगातार ठंड बढ़ने के कारण लोगो का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है,हालांकि पिछले दो दिनों से कोहरे में कमी जरूर आई है लेकिन कनकनी ज्यादा है ।जिले में लगातार बढ़ रहे ठंड के कारण लोगो का एकमात्र सहारा अलाव बना हुआ है लोग जहां तहां अलाव जलाकर अपना जीवन बचा रहे है ।आम से लेकर खास तक सभी इस भीषण ठंड से आक्रांत है और लोग इस ठंड में बीमार भी हो रहे है ।घर घर मे सर्दी और जुकाम ने डेरा जमा लिया है ।
सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों और बच्चो को हो रही है जिनका घरों से निकलना सबसे ज्यादा मुश्किल हो रहा है ।सर्दी के इस सितम में इंसान के साथ जानवर भी खासा परेशान है और अगर प्रसाशनिक ब्यवस्था की बात की जाय तो ये शून्य है ।जिले में कही भी सरकारी स्तर पर अलाव की ब्यवस्था नही की गई है और इसके नाम पर सिर्फ कागजी खानापूर्ति की जा रही है ।लोग इस सर्दी से बचने के लिए चाय,कॉफी और अन्य गर्म खाद्य सामग्री का सेवन कर रहे है ।तस्वीरें देखिये कैसे जिले में ठंड कहर बनकर आया हुआ है और लोग इस भीषण ठंड से आक्रांत है ।लोग जगह जगह अलाव जलाकर अपना जीवन बचा रहे है ।लकड़ियों के दुकानों पर खरीददारों की भीड़ लगी है वही चाय और कॉफी शॉप भी गुलजार है ।