लग्जरी कार से होती थी शराब की तस्करी – लोकल ऑर्डर लेकर सप्लाई करने वाले गिरोह के कई सदस्य चढ़े उत्पाद के हत्थे 

Patna Desk

 

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़े दो लग्जरी कार से विदेशी शराब की बड़ी खेप।बताया जा रहा है कि नेपाल से तश्करी कर 140 KM की यात्रा कर पहुंचे थे मुजफ्फरपुर जिले के रामपुर हरि थाना क्षेत्र से पकड़े गए 4 तस्कर।इस दौरान में 10 लाख रुपए से अधिक की शराब को किया गया जब्त।एक्साइज विभाग की टीम ने जांच के दौरान में पकड़ा।

दरअसल अवैध शराब की तश्करी को रोकने को लेकर चलाई जा रही अभियान में जिला उत्पाद विभाग ने दो लग्जरी कार में नेपाल से तश्करी कर लेकर आ रहे शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है।इस दौरान में उत्पाद विभाग ने 4 लोगो को पकड़ा है जिसमे होटल का संचालक सहित चार लोग शामिल हैं। पकड़े गए अभी लोग युवा है सबकी उम्र 23 से 27 वर्ष बताई गई है।और इन पकड़े गए आरोपी में से होटल का संचालक अमन कुमार यादव सकरी एनएच 77 का निवासी है वही पर श्याम नाथ कुमार कार का चालक पकड़ी इस्माइल सदर थाना क्षेत्र का निवासी जबकि अन्य दो में विवेक पाठक पकड़ी सदर थाना क्षेत्र का जबकि चौथा उज्ज्वल कुमार सदर थाना क्षेत्र के डुमरी का निवासी है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में बताया गया है कि यह लोकल शराब का दिन में ऑर्डर लेने का काम करते थे और फिर रात के अंधेरे में शराब को लेने के लिए लग्जरी कार को इस्तेमाल कर नेपाल जाया करते थे और फिर उनको लेकर लोकल सप्लाई करने का काम किया करते थे।

 

मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने बताया की उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार शराब की रोकथाम को लेकर अभियान चलाया जा रहा।इसी दौरान में मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी एनएच 77 के पास रामपुर हरि थाना क्षेत्र के पितौझिया के पास दो कार को रोका गया जिसमे कार में शराब की खेप लोड थी। कार के पीछे के हिस्से डिग्गी और सीट के नीचे मे अवैध शराब को छिपाया गया था।इस दौरान में चार लोगो को पकड़ा गया है जिसमे एक होटल संचालक अमन कुमार यादव को पकड़ा गया जिसके बाद चालक सहित तीन अन्य लोगो को पकड़ा गया है और दो कार जिसमे एक पश्चिम बंगाल नंबर की कार और एक दरभंगा बिहार नंबर की कार जब्त किया गया है। पकड़े गए सभी आरोपी लोकल ऑर्डर लेने का काम करते थे और शराब को फिर मंगवाकर डिलीवरी करने का काम करते थे। उत्पाद विभाग इस मामले में आगे की जांच और करवाई में जुटी हुई है। जब्त शराब करीब 10 लाख रुपए की बताई जा रही है और जब्त कार के वाहन मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है।इसमें अमन कुमार यादव इस शराब धंधे का मास्टर माइंड है।इसके गैंग में सभी पढ़े लिखे युवा है.

Share This Article