ललन सिंह के समर्थन में मुंगेर पहुंचे मंत्री प्रेम कुमार, जंगलराज पर खुब बोले…

Patna Desk

ललन सिंह के समर्थन में मुंगेर पहुंचे मंत्री प्रेम कुमार ने कहा बिहार में अब जंगल राज नहीं सुशासन की सरकार है बिहार में अब बहू बेटियां सुरक्षित है ।रात के 10:00 बजे भी लड़कियां बाहर निकल रही है। अब यहां पर अपराधियों का बोलबाला नहीं बल्कि कानून और प्रशासन का बोलबाला है ।

दरअसल शनिवार को बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए मुंगेर जिले के मंगल बाजार दो नंबर गुमटी स्थित त्रिमूर्ति परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार जदयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह यहां से चुनाव लड़ रहे हैं।इसलिए हमें एक जुटता का परिचय देते हुए यह सीट निकालने के लिए पूरा प्रयास करना है।उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि यहां की सीट छोड़िए बिहार की सभी 40 सीट भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगी दल जीतेंगे। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि भारत में भाजपा 400 पार जरूर करेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में पहले क्या था बिजली 24 घंटे नहीं रहती थी। बिजली कब जाएगी ,बिजली कब आएगी किन्हीं को पता नहीं होता था। लेकिन अब बिजली यहां 24 घंटे रहती है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि पहले महज कुछ राज्यों में मेट्रो स्टेशन हुआ करते थे लेकिन अब लगभग राज्य में मेट्रो की पहुंचे हो चुकी है।साथ ही साथ उन्होंने कहा कि एम्स की संख्या भी गिनती मात्र की थी लेकिन अब अलग-अलग इलाके में एम्स खुल रहे हैं। मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं ।बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा के व्यवस्था हेतु यूनिवर्सिटीज भी खुल रहे हैं ।उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आम आदमी की सरकार है ।लोगों को 5 किलो अनाज भी दिया जा रहा है ।

Share This Article