News PR Live
आवाज जनता की

लोकसभा चुनाव को लेकर मुंगेर पुलिस अलर्ट, इधर-उधर किया तो होगा

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR DESK- मुंगेर लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के तैयारियों की समीक्षा को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह द्वारा अपराह्न में जिला जन सम्पर्क कार्यालय में संचालित मीडिया/एमसीएमसी कोषांग तथा राज्य कर आयुक्त कार्यालय में संचालित अभ्यर्थी व्यय एवं लेखा संधारण कोषांग का भी निरीक्षण किया गया।

 

इस दौरान आयुक्त ने दोनों कोषांगों में संचालित सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी दिलीप कुमार देव द्वारा मीडिया/एमसीएमसी कोषांग में संचालित सभी कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गयी। आयुक्त ने इस कोषांग के कार्यकलापों पर संतोष व्यक्त करते हुए नोडल पदाधिकारी सहित सभी कर्मियों को निर्वाचन कार्य में कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।

 

- Sponsored -

- Sponsored -

आयुक्त द्वारा राज्य कर आयुक्त कार्यालय में संचालित अभ्यर्थी व्यय एवं लेखा संधारण कोषांग का भी निरीक्षण किया। वहां भी उन्होंने संधारित सभी पंजियों का अवलोकन किया तथा उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रत्येक व्यय संबंधी लेखा को स्पष्ट लिखने एवं कार्रवाई का निर्देश दिया । आयुक्त ने बताया की सभी कोषांगों का गठन कर दिया गया है ।

 

आज एमसीएमसी , मीडिया कोषांग सोशल मिडिया कोषांग का निरीक्षण किया गया । अब तक कुल 4662 बाॅण्ड डाउन कराया गया है। वहीं सीसीए में प्राप्त प्रस्तावों के आलोक में 70 प्रस्ताव में आदेश पारित किए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए लोक सभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण, पारदर्शी रूप में सफलता पूर्वक संपन्न कराएं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.