ललन सिंह ने अपने पद से दिया इस्तीफा, नितीश कुमार संभालेंगे कमान।

Patna Desk

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले जदयू में बड़ा बदलाव हुआ है। राजधानी दिल्ली में आयोजित जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होने से पहले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने पार्टी के नए अध्यक्ष के लिए खुद नीतीश कुमार का प्रस्ताव आगे रखा। जिसके बाद अब पार्टी की कमान सीएम नीतीश कुमार संभालेंगे।

इस्तीफा देने से पहले ललन सिंह सीएम नीतीश कुमार के साथ एक ही गाड़ी में सवार होकर बैठक में पहुंचे थे। बता दे बैठक से पहले समर्थकों ने नीतीश के पक्ष में नारे लगाए। कार्यकर्ताओं को ‘नीतीश कुमार जिंदाबाद’, ‘नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बनें’ के नारे लगाते देखा गया। वही पार्टी के तरफ से ये कहा जा रहा है कि ललन सिंह खुद लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे और इस वजह से उनके पास पार्टी की गतिविधियों के लिए समय नहीं होगा यही वजह है कि ललन सिंह ने इस्तीफा दिया है और ऐसे मे अब नितीश कुमार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालेंगे।

Share This Article