‘लव जेहाद’ पर योगी का वार, प्रेम जाल में फंसाकर नहीं करा सकेंगे धर्म परिवर्तन, बन सकता है कानून

PR Desk
By PR Desk

लखनऊ। प्रेम विवाह के नाम पर धर्म परिवर्तन की बढ़ती संख्या को लेकर योगी सरकार कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि प्रेम जाल में फंसाकर युवतियों का धर्म परिवर्तन कराने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को प्रदेश में लव जेहाद की घटनाएं रोकने को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पहचान छिपाकर बहलाने-फुसलाने या ब्लैकमेल करके धर्मांतरण कराने की कोशिशों पर सख्त कार्रवाई की जाए। योगी ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं का उत्पीड़न या उनके साथ हिंसा की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेंगे। 

यूपी में हाल के महीनों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें युवतियों को पहले प्रेम जाल में फंसाया गया और बाद में उनसे शादी कर धर्म परिवर्तन कराया गया। इनमें कुछ युवतियों के साथ बाद में मारपीट कर छोड़ दिया। ऐसे में राज्य में लव जेहाद को रोकने के लिए सरकार गंभीर हो गई है।

सीएम योगी नें मांगी पूरी रिपोर्ट

मुख्यमंत्री ने हाल के दिनों में सामने आई महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर नाराजगी जताई। इस दौरान मेरठ, कानपुर और लखीमपुर खीरी में धोखे से लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने की घटनाओं की भी समीक्षा की गई। इसमें लखीमपुर खीरी व मेरठ में लड़कियों की हत्या भी कर दी गई थी। सीएम ने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कार्ययोजना बनाई जाए। ऐसी सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी व डीजीपी एचसी अवस्थी समेत अन्य वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे। 

Share This Article