लालगंज में वन विभाग में भारी पैमाने पर अनियमितता, नीलामी के बिना ही बेच लेते लकड़ी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। लालगंज में वन विभाग की लापरवाही के कारण प्रखंड परिसर के पास बरसों से फील्ड में रखा लकड़ी पूरी तरह सड़ कर बर्बाद हो गया है। जिससे राजस्व की लाखों की क्षति हो रही है।यदि इस लकड़ी का स समय नीलामी किया जाता तो राजस्व की क्षति भी नहीं होती और मोटी रकम भी वसूल की जाती लेकिन यहां का माजरा कुछ और देखने को मिल रहा है।

यहां के कर्मी से लेकर पदाधिकारी अपने मेल के लोगों को मिलाकर नीलामी की प्रक्रिया शुरू करते हैं और उन्हीं तक यह प्रक्रिया समाप्त भी हो जाती है। आम आदमी को पता भी तो पता भी नहीं चल पाता है। जिससे आम जनता को इसकी पूरी जानकारी भी नहीं होती और अधिकारी कर्मी मोटी रकम वसूल कर अपने लोगों को ही लकड़ी दे देते हैं और बताते हैं कि विभागीय नीलामी है। इस संबंध में डीएफओ एमजे अली से जानकारी लेने पर टाल मटोल करते हुए आधी अधूरी जानकारी देते हुए मोबाइल का कनेक्शन काट दिया गया।

लालगंज से नागमणि की रिपोर्ट

Share This Article