NEWSPR DESK- लालू जेल से छूटने के बाद करीब 3 साल बाद अपने पार्टी से आज रूबरू होने जा रहे हैं ऐसी स्थिति में लालू प्रसाद यादव अपने विधायकों और नेताओं को ऊर्जा देंगे.
आपको बता दें कि लालू यादव वर्चुअल मीटिंग करने वाले हैं इस मीटिंग पर दिवंगत पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का साया पड़ता दिख रहा है शहाबुद्दीन के समर्थकों में लगातार लालू प्रसाद यादव और आरजेडी नेतृत्व को लेकर नाराजगी है और ऐसे में अब लालू की वर्चुअल मीटिंग से शहाबुद्दीन के समर्थक माने जाने वाले विधायक ने दूरी बनाने का फैसला कर लिया है
आपको बता दें कि रघुनाथपुर से आरजेडी के विधायक और शहाबुद्दीन के खास माने जाने वाले हरिशंकर यादव ने एक बार फिर कहा कि उनकी वफादारी शहाबुद्दीन साहब के परिवार के साथ है ना कि लालू परिवार के साथ है उन्होंने यह भी कहा कि लालू यादव या तेजस्वी यादव के कहने पर उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा था शहाबुद्दीन के कहने पर उन्होंने आरजेडी के टिकट से चुनाव लड़ा और जीता भी उनका लालू या उनके परिवार से कोई मतलब नहीं है उनकी सारी वफादारी शहाबुद्दीन और उनके परिवार के साथ हैं
आपको बताते चलें कि बीते दिनों पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के कोरोना के कारण हुए निधन के बाद से उनके समर्थकों में लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ नाराजगी साफ देखने को मिल रही थी शहाबुद्दीन के समर्थक यह मानते हैं कि लालू यादव और उनके परिवार ने उनके नेता को बचाने की कोई पहल नहीं की जब उन्हें दफनाने की बात हुई तब भी लालू यादव से कोई मदद नहीं मिली इस बात पर शहाबुद्दीन के चहिते नेता और विधायक लालू परिवार से नाराज चल रहे हैं.
वही विधायक हरिशंकर यादव ने यह साफ कर दिया है कि उनका लालू यादव उनके परिवार से कोई लेना देना नहीं है उनकी वफादारी शहाबुद्दीन और उनके परिवार के साथ हैं जैसा भी उनका परिवार करने को कहेगा वह वैसा ही करेंगे.