लिपिक पर रिश्वत मांगने का आरोप पर लिपिक बोले- आरोप झूठा, दलाल फसाने का करते हैं साजिश।

Patna Desk

 

भागलपुर अंचल से रैयत की जमीन नापी के नाम पर अवैध वसूली होती है. रैयत राशि देने से सक्षम नहीं, तो उसकी नापी असंभव है. राशि नहीं देने वाले रैयतों को सिर्फ नापी की अगली तिथि मिलती है। ऐसा ही समस्या से सकरामा गांव के हरिमोहन गोस्वामी पिता उग्र मोहन गोस्वामी पिछले कई माह से जूझ रहे हैं।उन्होंने बताया कि चार माह पूर्व हमने जमीन नापी को लेकर अंचल में आवेदन किये। अंचल से नापी की तिथि निर्धारित हुई और नोटिस भी मिली, लेकिन उस तिथि को नापी नहीं हुई। अगली तिथि 24 नवंबर को आदेश प्राप्त हुआ। जानकारी के लिए अंचल पहुंचे, तो अंचल में कार्यरत लिपिक पंकज कुमार झा ने बुलाया और कहा जमीन विवादित है। पांच हजार रुपये दोगे तब अमीन जायेंगे। श्रीमतपुर गांव के रैयत रंजीत मंडल जमीन नापी के लिए काफी परेशान थे।अमीन के सहयोगी को राशि भी दी, लेकिन नापी नहीं हुई।

लिपिक से टेलिफोनिक बातचीत किया उन्होंने पहले तो हरिमोहन गोस्वामी को आंचल आने तक इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं जानता तक नहीं हूं। मुझे बेवजह दलालों के कहने पर हरिमोहन गोस्वामी आरोप लगा रहे हैं। उनसे पूछा कि जब कार्यालय वह पहुंचे ही नहीं तो वह आपको जानते कैसे हैं उसने कहा कि कार्यालय के बाहर आया होगा किसी दलालों ने उनसे रुपए मांगे होंगेऔर मेरा नाम बता दिए होंगे। लेकिन मुझसे उनकी मुलाकात नहीं हुई है। यही नहीं उन्होंने कहा कि आंचल में दलालों का अड्डा रहता है। आसपास से इलाके से आने वाले लोगों की समस्या समाधान करने के नाम पर रिश्वत लेते हैं। और मुझपर झूठा इल्जाम लगाते हैं लिपिक का विवादों से रहा है पुराना नाता आंचल में पदस्थापित लिपिक पंकज कुमार झा का पहले भी विवादों से पुराना नाता रहा है। गाली गलौज व अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप भी लग चुका है। यही नहीं हाल में ही लिपिक पंकज का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने गाली गलौज करते नजर आ रहे थे।

Share This Article