लीजिए सिवान के बाद नदी में बना यहां का पुल भी गिरा, 15 दिन के भीतर आधा दर्जन से अधिक ब्रिज ध्वस्त, 10 से अधिक गांव का संपर्क टूटा

Patna Desk

NEWSPR DESK- बिहार में आखिर यह क्या हो रहा है 15 दिनों के भीतर आधा दर्जन से अधिक पुल ध्वस्त हो गए आश्चर्य की बात है सिवान के बाद अब छपरा में पुल ध्वस्त हो गया 24 घंटे बीते नहीं की दूसरी खबर 1 दिन में सामने आ गए।

 

आपको बता दे की मंगलवार की रात सिवान के महाराजगंज में गंडक नदी पर बने पुलिया के धसने की घटना को अभी 24 घंटे नहीं हुए की छपरा में गंडक नदी पुल बना पुल ध्वस्त हो गया ।

 

दरअसल आपको बता दे कि सारण के जनता बाजार में वर्ष 2010 से 11 में बना एक पल धारा सही हो गया हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ बारिश के गंडक नदी में बढ़ते जाना स्टार का दबाव या फूल नहीं झेल सका जिसके कारण या पुल ध्वस्त हो गया।

 

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचते हैं और जांच करना शुरू कर देते हैं करीब 10 से अधिक गांव का संपर्क भंग हो गया है।

Share This Article