NEWSPR डेस्क। मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग पर 20 जुलाई को रामलीला मैदान दुर्गा स्थान के पुजारी सत्येंद्र कुमार चौबे के साथ हुई पांच लाख रूपये लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने मास्टर माइंड एवं लाइनर की भूमिका में रहे पंडित के दोस्त कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर भिखारी निवासी नीरज केशरी को गिरफ्तार किया है।
दूसरी ओर खगड़िया के नगर थाना क्षेत्र के दान नगर से लूट को अंजाम देने वाला कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी गोलू कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूटी गयी 5 लाख में से 4.72 लाख रूपये भी बरामद किए हैं। इसके साथ ही लूट में प्रयुक्त मोटर साइकिल, 1 देसी पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस सहित अन्य सामानों की भी बरामदगी कीहै। पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने इस मामले में तकनीकी अनुसंधान शुरू किया।
सीसीटीवी फुटेज एवं सीडीआर से लूट को अंजाम देने वाले अपराधी की शिनाख्त की गई। पुलिस ने सोमवार की सुबह गोलू कुमार को खगड़िया जिले के नगर थाना क्षेत्र के दाननगर से गिरफ्तार किया। जो घटना को अंजाम देने के बाद अपने मौसेरा भाई विश्वजीत कुमार के घर जा कर छिपा था। पूछताछ में उसने अपने एक अन्य साथी एवं लाइनर के बारे में बताया। पुलिस ने लाइनर की भूमिका में रहे नीरज केशरी को भी उसके रामपुर भिखारी स्थित घर से गिरफ्तार किया।
एसपी ने बताया कि पंडित का सहयोगी नीरज केसरी ही मास्टर माइंड था। जो लाइनर की भी भूमिका में था। गोलू व शशि के घर से मिली 4.72 लाख रूपये पंडित को जमीन खरीदी के लिए जमीन मालिक को भेजना था। उसने नीरज का सहयोग लिया क्योंकि जमालपुर में नीरज का खाता था। जिसमें वह पांच लाख रूपया जमा कर पुन: उस खाते से जमीन मालिक को रूपया आरटीजीएस करने वाला था। नीरज ने पंडित के रूपये की लूट की योजना बनाई। पंडित का सहयोगी निकला मास्टर माइंड ,गोलू और शशि पहले भी जेल जा चुका है।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट