लू से ग्रसित लोगों के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में की जा रही व्यवस्था, अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में लगातार हो रही तापमान में बढ़ोतरी ने लोगों को अब जीना मुहाल कर दिया है। यही कारण था कि पिछले वर्ष भीषण गर्मी और लू की चपेट में आने से सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 40 लोगों की मौत हुई थी लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो मौत के बाद शव को लेकर घर चले गए थे और शहर में मातमी कोहराम मच गई थी।

मौत की आंकड़ा बढ़ते देख सदर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीजों के लिए एसी कूलर पंखा तथा ऑक्सीजन समेत कई तरह की समुचित व्यवस्थाएं की गई थी लेकिन भीषण गर्मी और लू खत्म होते हैं सारा व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई। अब सारा सामान बेकार पड़ै है। वहीं इस बार भीषण गर्मी और लू से बचाव को लेकर के स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मूड में दिख रहा है।

यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग सदर अस्पताल से लेकर प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों में लगे पंखा ऐसी तथा एंबुलेंस की पूरी तरह से मरम्मत भी शुरू कर दी है और जल्द ही व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगी हुई है। ताकि किसी भी आपदा से निपटा जा सके। इस दौरान सीएस डॉ वीरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि दस डेडिकेटेड बेड बनाए जा रहे हैं और अस्पताल में पानी समुचित व्यवस्था तथा हीट स्ट्रोक बताओ को लेकर मरीजों के लिए बर्फ का व्यवस्था की जा रही है।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article