लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर कोर्ट पहुंचे लालू-राबड़ी और तेजस्वी यादव।

Patna Desk

लैंड फॉर जॉब मामले में लाल प्रसाद यादव की आज दिल्ली के राहुल एवेन्यू कोर्ट में पेशी होनी है इसे लेकर लालू प्रसाद यादव के साथ-साथ राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और मिशा भारती भी कोर्ट पहुंच चुके हैं। बता दे तेजस्वी यादव को भी समन में आरोपी बताते हुए कोर्ट में पेशी होने को कहा गया है।

सीबीआई ने कोर्ट में लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर लालू परिवार के ऊपर चार्ज शीट दायर करने की अपील की थी, इसके बाद कोर्ट की तरफ से समझ जारी किया गया था और 4 अक्टूबर को लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी,मिशा भारती, तेजस्वी यादव समेत अन्य आरोपियों को कोर्ट में पेशी होने को कहा गया था।

बता दे ये मामला तब का है जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे और रेल में नौकरी के देने के बदले जमीन लेने का यह पूरा मामला है।

 

 

Share This Article