लॉकडाउन में नहीं मिलेगी किसी तरह की छूट, सीएम हेमंत सोरेन ने कर दिया साफ

PR Desk
By PR Desk

RANCHI:  लॉकडाउन को देश में दो सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया. लेकिन इस दौरान केंद्र सरकार से मिलने वाली छूट झारखंड में लागू नहीं होगी. इसको लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने साफ कर दिया. 

इसको लेकर हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे श्रमिक भाई-बहन, छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग विभिन्न राज्यों से अपने घर आ रहे हैं. इसलिए एहतियात के तौर पर झारखण्ड राज्य में अगले 2 हफ्तों तक लॉकडाउन लागू रहेगा. केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन में छूट को लेकर दिए गए नए निर्देश फिलहाल झारखण्ड में लागू नहीं होंगे. 

हेमंत सोरेन ने साफ कर दिया है कि कोरोना संकट के बीच किसी तरह की छूट देकर जोखिम लेना नहीं चाहते हैं. इसलिए किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी. लॉकडाउन को पूरी सख्ती के साथ पेश आया जाएगा. बता दें कि झारखंड में कोरोना के 116 मरीज पॉजिटिव निकले हैं. अब तक तीन की मौत हो चुकी है. 

Share This Article