लॉकडाउन में बस चलाना पड़ गया महंगा, पुलिस ने जब्त की गाड़ी, यात्रियों को गाड़ी से उतारा, कहा – ट्रेन से जाएं

PR Desk
By PR Desk

डीएन मौआर

औरंगाबाद। बिहार में आज भी कोरोना महामारी को लेकर सार्वजनिक बस सेवा की परिचालन बन्द है। लेकिन औरंगाबाद के ओबरा से कोलकाता के लिये चेतक बस सेवा चलाया जा रहा था जिसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर को यह खबर मिल रही थी, जिसे लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर एक टीम की गठन करते हुये आज उस बस को ओबरा बेल मोड़ के पास से जब्त कर लिया गया है।

बस में सवार थे 36 यात्री

जबकि उस बस में कोलकता जाने वाले 36 यात्री भी सफर कर रहे थे सभी यात्रियों को बस से उतार दिया गया और उन्हें रेल सेवा लेने की सलाह दिया गया है। वही गाड़ी को जब्त करते हुये आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरु कर दिया गया है।

Share This Article