राकेश सोनी
बगहाः बिहार कांग्रेस महिला प्रदेश पूर्व उपाध्यक्ष मंजूबाला पाठक ने सरकार से अपील की है कि सरकार ने जो 16 दिनों के लिए लॉकडाउन किया है इसमें गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों का ख्याल रखा जाए। उनके भोजन और परिवार की जरूरतों का ख्याल रखा जाए।दिहाड़ी मजदूर रोज़ कमाते हैं तभी उनके भोजन की आवश्यकता भी पूरी होती है।ऐसे में सरकार को मजदूरों की आर्थिक मदद भी करनी चाहिए।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंजूबाला पाठक ने कहा सरकार केंद्र वाली गलती ही दोहरा रही है। बिना किसी तैयारी के लॉकडाउन किया जा रहा है। मजदूरों और गरीबों को विश्वास में नही लिया गया है।16 दिन कि लिए उनके काम पर भी ताला लग गया है। अब उनकी बुनियादी आवश्यकताएं कैसे पूरी होंगी? सरकार को अविलंब ऐसे लोगो की पहचान कर उनके खातों में पैसा डालना चाहिए। जिससे 16 दिन के लॉकडौन को पूर्ण रूप से सफल बनाया जा सके।
इसके पहले जब कांग्रेस ने कोरोना की बढ़ती संख्या पर सरकार से सवाल पूछा था तब सरकार ने इस पर ध्यान नही दिया। एक दिन में ही बीजेपी ऑफिस से इतने कोरोना पॉजिटिव निकले की सरकार की आंखें खुल गयी। स्वास्थ्य सुविधाओ की जांच कर इनको पुख्ता करने की आवश्यकता है। इसके अलावा सैंपलिंग भी बढ़ाने की जरूरत है। लॉकडाउन वायरस से बचने का कोई तरीका नही है। ये तो बस केसेज को कुछ दिन रोक देगा। बचाव और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सरकार को कुछ करना होगा। लोगों के बीच काम करना पड़ेगा। अब देखने वाली बात ये है कि इस लॉकडौन में सरकार कैसे लोगो तक जरूरी सामानों को आपूर्ति करती है।