लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एसडीएम वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारियों के साथ की बैठक।

Patna Desk

 

भागलपुर समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एडीएम वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारियों के साथ बैठक की गई। वही लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया है। सभी मतदान केंद्र का वेरिफिकेशन सहित मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की गई ।वहीं चुनाव के पहले होने वाली तैयारी को लेकर भी विस्तार से बैठक में वार्ता की गई है और सभी लोगों को चुनाव संबंधी कार्यों को अच्छे तरीके से पूरा करने को लेकर दिशा निर्देश दिया गया है। जिले के सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। वहीं कुछ पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीटिंग में जुड़े।

Share This Article