भागलपुर -एनडीए की सरकार एक तरफ देश में 400 पार की दवा कर रही है। वही बिहार में 40 सीट लाने की भी बात कहते दिख रही है जिसको लेकर लगातार एनडीए के सभी घटक दलों की बैठक लगातार जोर-जोर से हो रही है। इस बार भागलपुर में सीधा मुकाबला एक तरफ जहां एनडीए के जदयू प्रत्याशी अजय मंडल है वहीं दूसरी ओर महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा है।
इसी बाबत राजनीतिक सरगर्मी में जदयू ने भी एक अहम बैठक की जिसमें बिहार के शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री सुनील कुमार शामिल हुए वहीं शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रेस वार्ता के द्वारा मीडिया से कई बातों का खुलासा कर दिया।
उन्होंने कहा देश में फिर से नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे वहीं उन्होंने कहा बिहार में ज्यादा से ज्यादा सीट एनडीए के खाते में आएगी इसके लिए हम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकासशील और विकसित कार्य की चर्चा हर क्षेत्र में कर रहे हैं और जनता भी विकास को देख रही है जिसके चलते इस बार भी चार लाख से अधिक वोटो से अजय मंडल विजय होंगे वहीं इस प्रेस वार्ता सह बैठक में पूर्व सांसद सुबोध मंडल भागलपुर इकाई के प्रवक्ता शिशुपाल भारती जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी रामाशीष सिंह के अलावे दर्जनों पदाधिकारी व कार्य कर्ता मौजूद थे।