लोकसभा चुनाव के प्रशिक्षण में गायब पाये गये 41 पीठासीन पदाधिकारी, डीएम ने दिया कार्रवाई का निर्देश

Patna Desk

 

कैमूर: लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त बुधवार 24.04.2024 को दो पाली में पीठासीन पदाधिकारी का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम पाली में 800 में नौ एवं द्वितीय पाली में 800 में 32 पीठासीन पदाधिकारी प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए।

इस पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा कार्मिक कोषांग को उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा पीठासीन पदाधिकारी को प्रशिक्षण भी दिया गया। वहीं दिनांक 25.04.2024 गुरुवार को प्रथम पाली में 800 महिला पीठासीन पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Share This Article