NEWSPR DESK- लोकसभा चुनाव के लिए पांच चरणों की वोटिंग हो चुकी है. अभी दो चरणों की वोटिंग बाकी है. इसी बीच प्रशांत किशोर ने भी अपनी भविष्यवाणी सामने रख दी है। एक ओर भाजपा लोकसभा चुनाव में 400 पार कार दावा कर रही है, वहीं विपक्ष अपनी जीत का दावा कर रहा है. . जन सुराज पार्टी के मुखिया और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का मानना है कि इस बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र में मौजूदा भाजपा सरकार को लेकर न तो कोई खास संतोष है और न ही अल्टरनेटिव की कोई मजबूत डिमांड है.
एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में जन सुराज पार्टी के चीफ प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को एक और जीत दिला सकते हैं. उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि भाजपा की सीटों की संख्या 2019 के करीब या उससे भी अधिक हो सकती है. प्रशांत किशोर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा वापसी कर रही है. उन्हें पिछले चुनाव के समान ही सीटें मिल सकती हैं या थोड़ा बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.’ बता दें कि भाजपा को 2019 में 303 सीटें मिली थीं.