खगड़िया : लोकसभा चुनाव को लेकर जिला मुख्यालय स्थित रिजॉर्ट में एनडीए गठबंधन के नेताओं की एक बैठक आयोजित की गई।इसमें खगड़िया लोकसभा के LJP (R) प्रत्यासी राजेश वर्मा की मौजूदगी में हुई । साथ ही सभी घटक दलों के नेता मौजूद थे।बैठक में इस दौरान उम्मीदवार राजेश वर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है और जनता के दरबार में हम जाएंगे और समर्थन मांगेंगे। हमें पूर्ण विश्वास है कि जनता का अपार समर्थन मिलेगा ।
बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी पर भी चर्चा की गई।उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे।बैठक में लोजपा जिलाध्यक्ष भाजपा जिलाध्यक्ष , जदयू जिलाध्यक्ष ,हम के जिला अध्यक्ष समेत विभिन्न दलों के नेता मौजूद थे ।