कैमूर-शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा द्वारा लोकसभा_चुनाव 2024 की तैयारी से संबंधित सभी कार्यों का जायजा संबंधित पुलिस पदाधिकारी से पुलिस केंद्र भभुआ में लिया गया। इस दौरान एक्सप्लेन लोकसभा चुनाव को लेकर संबंधित पुलिस पदाधिकारी को कई तरह की दिशा निर्देश दिया गया। उसने कहा कि चुनाव को देखते हुए लगातार निर्देशित किए गए जिले के विभिन्न जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाएं और इस दौरान आने जाने वाले वाहनों की जांच करें। बैठक के दौरान एसपी ने पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जहां मतदान केंद्र बनाए गए हैं वहां के हर गतिविधि पर नजर बनाए रखें।गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के तहत आगामी 1 जून को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है।