लोकसभा चुनाव को लेकर बनाए गए चेक पोस्ट से वाहन चेकिंग के दौरान 20 लाख 54हजार 700 रुपए जब्त

Patna Desk

 

कैमूर- लोकसभा चुनाव को लेकर कैमूर जिले में जगह-जगह पर चेक पोस्ट बनाया गया है जहां पर पुलिस के द्वारा वाहनों की तलाशी ली जा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने विभिन्न चेकपोस्टों से आज तक 20 लाख 54700 रुपए जब्त की है। बताते चलें कि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार एक लिमिट राशि से अधिक पैसा लेकर आवागमन करने वाले लोगों को उसे पैसे के संबंध में संतोष जनक जवाब देना है। यदि वे संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं तो उस राशि को अवैध घोषित कर पुलिस के द्वारा जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा सकती है। इसी क्रम में कैमूर जिले के विभिन्न चेक पोस्टों से वाहन चेकिंग के दौरान 20 लाख 54700 रुपए बरामद किए गए हैं जिस संबंध में पैसे के मालिक के द्वारा पैसे का कोई भी संतोषजनक डिटेल उपलब्ध नहीं कराया गया है। इसके बाद इस राशि को सील कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Share This Article