लोगों की जमीन पर जालसाज भू- माफियाओं की नजर, सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों से मिलकर करते हैं फर्जी जमीनी कारोबार, नकली दस्तावेज से होता खेला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में भ्रष्ट कानूनी तंत्र की मदद से जिवित महिला श्रुति उर्फ़ सुरती कुमारी राय का मृत्यु प्रमाण पत्र बना कर चातर के वर्तमान मुखिया तथा मतदाता सूची के अनुसार जानकी देवी का पुत्र और रणधीर सिंह एवं सच्चिदानंद सिंह जमीन बेच रहे हैं।

बताते चलें कि उपरोक्त व्यक्ति रणधीर सिंह तथा सच्चिदानंद सिंह पेशेवर जालसाज हैं। जिनके ऊपर 2010 से दर्जनों मुकदमे खगड़िया जिला के अंतर्गत विभिन्न थानों में दर्ज है। दूसरे की जमीन बेच कर प्राप्त रकम से कानूनी तंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है। वह बिना किसी डर के घूम रहा है।

ताजा मामला बिशनपुर जीछो के 5 एकड़ जमीन बेचने का सामने आ रहा है। एक 75वर्षीय औरत जिसकी कभी शादी नहीं हुई, उसका फर्जी बेटा बन कर दो फर्जी भू माफिया उनकी जमीन को खुलेआम बेच रहे हैं। सरकारी कर्मचारियों से मिलकर जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र वंशावली से लेकर जमीन के कागजात तक नकली बनवाकर यह कार्य कर रहे। ये लोग गौ रक्षक धंधा करते हैं और लोगों को चूना लगाने का काम करते हैं। इसको लेकर सुरती कुमारी सभी पदाधिकारियों के चक्कर काट रही है।

एएसपी हो, सीटीएएसपी हो ,वरीय पुलिस अधीक्षक हो, जिलाधिकारी हो या फिर डीआईजी सबके पास शिकायत लेकर पहुंच रही। पर इसके बाद भी बस उन्हें सांत्वना मिल रही है कि आपका काम हो जाएगा, परंतु धरातल पर कुछ भी नहीं हो पा रहा। इन्हें यह भी डर है कि भूमाफिया इसकी हत्या ना करा दें, वह काफी डरी सहमी व भयभीत है।

इसी तरह के एक अन्य मामले में जिसमे यही दोनो व्यक्ति अपने दादा त्रिवेणी सिंह/त्रिवेणी महतो की जगह रामकिशुन महतो  का पोता बन जमीन की बिक्री कर दिया था। जिसमें खगड़िया मुफ्फसिल थाना fir संख्या – 559/19 में सजा के तहत पिछले एक महीने से खगड़िया के केंद्रीय कारागार में सजा काट रहा था। जिसमें कॉम्प्रोमाइज के बाद बेल पर रिहा होकर अब बिशनपुर जीछो की जमीन बेच रहा है। जबकि सच्चिदानंद सिंह अभी भी  खगड़िया के केंद्रीय कारागार में सजायाफ्ता है ।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article