मुंगेर जिला का तारापुर विधान सभा क्षेत्र जमुई लोक सभा क्षेत्र का भी हिस्सा है। लोजपा कार्यालय पहुंचे सांसद चिराग पासवान अपने जीजा अरुण भारती को लेकर आए। जमुई से चिराग पासवान सांसद थे और अब उन्होंने ने यह सीट अपने जीजा अरुण भारती को दिया है। इस कारण अपने क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद प्राप्त करने तारापुर थे। 28 मार्च को जमुई लोक सभा के लिय लोजपा प्रत्याशी नामांकन करवाएंगे।
एनडीए के सहयोगी लोजपा आर जमुई संसदीय क्षेत्र से अपना प्रत्याशी उतारेगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पार्टी के प्रत्याशी अरुण भारती संग तारापुर पहुंच कर गठबंधन दलों के नेता कार्यकर्ता से उनका परिचय कराया. कार्यकर्ताओं ने भी उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया । और रंग गुलाल लगा होली भी मनाई । अपने संबोधन में उन्होंने कहा की हाजीपुर से उनके खुद के लड़ने के निर्णय के बाद उन्होंने अपने परिवार के सदस्य अपने बहनोई अरुण भारती को सेवा करने लाए हैं.मेरी भावनाएं जमुई के साथ जुड़ी हुई हैं.यहां की जनता ने मुझे बेटा, भाई का स्नेह दिया है,उनकी अपेक्षाओं पर मेरे बहनोई खरे उतरेंगे,उनके लिए आशीर्वाद मांगे.28 मार्च को नामांकन में पहुंचने के लिए गठबंधन दल के समर्थको को जमुई आने हेतु आमंत्रित किया.कार्यक्रम स्थल पर आने से पूर्व पूर्व मंत्री शकुनी चैधरी से मिलकर आशीर्वाद मांगा.विधायक राजीव कुमार सिंह के आवास पर मिल उनके साथ आए मुंगेर विधायक प्रणव कुमार, विधान पार्षद लाममोहन गुप्ता,सहित हम, बीजेपी, जेडीयू राष्ट्रीय लोक मोर्चा संगठन के प्रभारी पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकत्र्ताओं ने संबोधन कर प्रत्याशी को तन मन धन से मदद करने का आश्वासन दिया.कार्यक्रम की अध्यक्षता मुंगेर जिला भाजपाध्यक्ष अरुण पोद्दार ने तथा संचालन चंद्रशेखर चैधरी ने किया.