राजीव कुमार
खगड़िया।लोजपा सेक्यूलर पार्टी बिहार विधान सभा के सभी सीटों पर 2020 होने वाले विधान सभा चुनाव में प्रत्याशी उतारेगी! उक्त बातें खगड़िया, गोगरी में जनसंवाद कार्यक्रम करने के उपरांत पत्रकारों के सवालों के जबाव के दौरान लोजपा सेक्युलर पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष डा० सत्यानंद शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष रामभरोसे शर्मा ने कहा।
वहीं राष्टीय अध्यक्ष डा० सत्यानंद शर्मा ने कहा की बिहार की नितीश सरकार पुरी तरह से विकास के नाम पर फैल हो चुका है। उन्होनें पार्टी की एजेण्डा के बारे में कहा की अगर हमारी सरकार बिहार में बनती है तो किसानों से लेकर युवाओं तक का सीधा रोजगार का साधन मुहैया करायेगी। उन्होनें कहा की लोजपा सेक्युलर पार्टी नितीश वाली पन्द्रह सालों की सरकार जो विकास के नाम पर लोगों को बिहार की जनताओं को ठगने का काम कर रही है वैसा सरकार नहीं बनायेगी बल्कि हमारी सरकार बनती है तो तीन महीनों के अंदर सरजमीन पर काम दिखेगी।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष रामभरोसे शर्मा ने कहा की लोजपा सेक्यूलर पार्टी तीसरी फ्रंट बनकर बिहार में उतरेगी ओर सरकार बनायेगी।उन्होनें जोर देकर कहा लोजपा सेक्यूलर पार्टी गरीब, गुरवो, अतिपिछड़ों, दलितों को अधिकार के साथ साथ रोजगार एवं नौकरी मुहैया करायेगी। वहीं प्रदेश अध्यक्ष रामभरोसे शर्मा ने कहा की हमारी सरकारी बनती है तो सबको समानता की अधिकार दिलायेगी। वहीं शर्मा ने परवत्ता एवं बैलदोर विधानसभा क्षेत्र में भावी प्रत्याशी के रुप में परवत्ता विधान सभा क्षेत्र से सैनिक प्रकोष्ट के राष्टीय अध्यक्ष कैप्टन सिकन्दर शर्मा की उम्मीदवारी घोषित किया तो वहीं बैलदोर विधान सभा क्षेत्र से लोजपा सेक्युलर अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष अफरोज आलम की उम्मीदवारी पर मुहर लगाया। इधर जन संवाद, जन जागरण यात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने जगह जगह रोककर भव्य स्वागत किया। मौके पर शिक्षक प्रकोष्ट के राष्टीय अध्यक्ष राम पवेश यादव, पार्टी के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष राजु शर्मा, कार्यक्रम के संचालक मिडिया प्रवक्ता राजीव शर्मा, परवत्ता के प्रखंड अध्यक्ष राजीव मंडल, गोगरी के प्रखंड अध्यक्ष विनोद रजक, जिला महासचिव राजेश यादव आदि दर्जनों पार्टी के नेता उपस्थित थे ।