News PR Live
आवाज जनता की

लोने दिलाने के नाम पर सैकड़ो लोगों से 50 लाख की ठगी, जानिए कैसे अधिकारी बनकर करता था ठगी का काम

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ एक ऐसे गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है जो 60 महिलाओं समेत 200 से अधिक लोगों से लोने दिलाने के नाम पर लगभग 50 लाख कि ठगी कर चूका है। ये सभी ठग बड़ी कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने न्यू बाइपास इलाके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस गिराेह के जालसाजाें ने 40 युवकाें काे भी अपने साथ रखा था। इसमें कुछ महिलाएं भी थीं। पुलिस जांच में पता चला है कि कतरीसराय का यह गिराेह अधिकारी बनकर लाेगाें काे फाेन कर उनसे अकाउंट अपडेट करने की बात कहकर काॅल करता था फिर ओटीपी लेकर उनके खाते में सेंध लगा देता था। परीक्षार्थियाें काे नंबर बढ़वाने का झांस देकर भी रकम की उगाही करता था। विभिन्न तरीकाें से झांसे में लेने के बाद रकम का भुगतान ऑनलाइन लेता था. जालसाजाें का यह गिराेह फर्जी नाम से बैंक खाता और सिम कार्ड भी रखता था. आपको बता दें कि दोनों पर आरोप है कि उसने अन्य तीनों के साथ मिलकर पटना जिले में ही 60 महिलाओं समेत 200 से अधिक लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। तीन साल से पटना और नालंदा में लाेगाें से लोन दिलाने के अलावा लक्की ड्राॅ के माध्यम से भी ठगी करते थे। थानेदार अजय कुमार ने बताया कि पुलिस इस गिराेह के पूरे नेटवर्क का सुराग लगाने में जुटी है। इस गिराेह ने अपना धंधा चमकाने के लिए 10 से 12वीं पास बेरोजगार युवकों को शामिल किया था। ये युवक शहर के बड़े-बड़े प्रतष्ठिान, पेट्रोल पंप, माॅल, कपड़ा बाजार आदि जगहों पर जाकर लाेन देने का फर्जी पर्ची बांटते थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ एक ऐसे गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है जो 60 महिलाओं समेत 200 से अधिक लोगों से लोने दिलाने के नाम पर लगभग 50 लाख कि ठगी कर चूका है। ये सभी ठग बड़ी कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे.

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने न्यू बाइपास इलाके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस गिराेह के जालसाजाें ने 40 युवकाें काे भी अपने साथ रखा था। इसमें कुछ महिलाएं भी थीं। पुलिस जांच में पता चला है कि कतरीसराय का यह गिराेह अधिकारी बनकर लाेगाें काे फाेन कर उनसे अकाउंट अपडेट करने की बात कहकर काॅल करता था फिर ओटीपी लेकर उनके खाते में सेंध लगा देता था।

- Sponsored -

- Sponsored -

परीक्षार्थियाें काे नंबर बढ़वाने का झांस देकर भी रकम की उगाही करता था। विभिन्न तरीकाें से झांसे में लेने के बाद रकम का भुगतान ऑनलाइन लेता था. जालसाजाें का यह गिराेह फर्जी नाम से बैंक खाता और सिम कार्ड भी रखता था.

आपको बता दें कि दोनों पर आरोप है कि उसने अन्य तीनों के साथ मिलकर पटना जिले में ही 60 महिलाओं समेत 200 से अधिक लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। तीन साल से पटना और नालंदा में लाेगाें से लोन दिलाने के अलावा लक्की ड्राॅ के माध्यम से भी ठगी करते थे।

थानेदार अजय कुमार ने बताया कि पुलिस इस गिराेह के पूरे नेटवर्क का सुराग लगाने में जुटी है। इस गिराेह ने अपना धंधा चमकाने के लिए 10 से 12वीं पास बेरोजगार युवकों को शामिल किया था। ये युवक शहर के बड़े-बड़े प्रतष्ठिान, पेट्रोल पंप, माॅल, कपड़ा बाजार आदि जगहों पर जाकर लाेन देने का फर्जी पर्ची बांटते थे।

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.