लोन दिलाने के नाम पर वृद्ध महिला के साथ ठगी,1 लाख 20 हजार रुपया को ठगों ने निकाला

Patna Desk

 

ग्रामीण समूह या महिला समूह के बैंको में खाता खुलवाने और लोन दिलवाने के बहाने ठग ग्रामीणों महिलाओं को अपना शिकार बना रहे और थंब लेने के बहाने महिलाओं के खाते से उड़ा रहे लाखो रुपए । पीड़ित महिला थानों के लगा रही चक्कर । ताजा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत लड़ाइयांटांड़ थाना क्षेत्र का है जहां कि एक वृद्ध महिला मालती देवी को ठगों ने अपना शिकार बनाया है, उसके नाम पे लोन निकाल कर उसे चुना लगाया साथ ही खाता में जमा रुपए की भी निकासी करली ।

महिला ने बताया की ठगों के द्वारा पहले तो स्थानीय महिला समूह में पहले तो थंब लेकर खाता खुलवाया और उसके बाद थंब लेने के बहाने बेगूसराय में खाता खुलवा 60 हजार लोन भी निकलवा लिया । इन बात की भनक जब महिला को लगी तो उसने इस मामले में बाय नेम मामला दर्ज करने को ले पहले तो लड़ाइयांटांड़ थाना में मामला दर्ज करवाने पहुंची पर जब थाना नहीं लिया तो महिल ने साइबर क्राइम थाना में मामला दर्ज करवाया । वहीं साइबर थाना प्रभारी सह यातायात डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया की मामला आया है इस पर अनुसंधान किया जा रहा है।

Share This Article