वट सावित्री की पूजा करने गई दर्जनों सुहागन महिलाओं को मधुमक्खी ने काटा,बरगद पेड़ के पास हुई भगदड़, कई महिलाओं की आभूषण हुई गायब…

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- नालंदा जिले में बट सावित्री पूजा को लेकर सुबह से ही बट वृक्ष के नीचे सुहागिनों की भीड़ देखी गई।लोग अपनी पति की लंबी आयु को लेकर बट वृक्ष की पूजा की ताकी उनकी पति की आयु लंबी हो और परिवार में सुख शांति आए।

रहुई प्रखंड के भेंडा गांव में एक और पति की रक्षा को लेकर सुहागिन महिला वट सावित्री की पूजा कर रही थी। इसी दौरान बट वृक्ष के ऊपर पूर्व से डेरा जमाये मधुमक्खियां ने सुहागिन महिलाओं के ऊपर हमला कर दिया। मधुमक्खियां के झुंड से बट वृक्ष के नीचे पूजा कर रही महिला अपनी रक्षा के लिए इधर-उधर भागना शुरू कर दिया। इस दौरान मधुमक्खियां के झुंड ने तीन दर्जन से अधिक सुहागिन महिलाओं एवं वहां पर मौजूद बच्चों को अपना निशाना बनाया। वहां पर मौजूद सुहागिन महिलाओं ने बताया की पूजा करने के दौरान किसी शरारती बच्चे के द्वारा मधुमक्खी के छत्ते को छेड़ दिया। इसी से मधुमक्खियां का झुंड पूजा कर रही सुहागिन महिलाओं के ऊपर हमला बोल दिया। फिलहाल मधुमक्खियां के आतंक से पूरा गांव काफी सहमा हुआ है। फिलहाल सभी मधुमक्खियां के आतंक से त्रस्त लोगों का इलाज सोनसा गांव के हेल्थ एंड बैलनेस सेंटर में चल रहा है।

 

 

Share This Article