NEWSPR डेस्क। भागलपुर और आसपास के क्षेत्रों मे सोमवार को वट सावित्री पुजा को लेकर रविवार के दिन बजार में खरिदारी के लिए महिलाओं कि भीड उमड़ पडी हैं। वहीं महिलाओं ने पति की दीर्घायु की कामना के लिए सुबह से ही चौक बजार मे पूजा पाठ का सामान सहित फल की खरीदारी जमकर की।
महिलाओं ने बताया कि अगले वर्ष से इस वर्ष समानों के दाम में कफी बढोतरी हुई हैं। महंगाई आसमान छूने लगी है। आम के फल 150 रुपये किलो, डलिया 100 रुपये, पंखा 50 रुपये, लीची सहित अन्य पूजा के सामानों में बढोतरी देखी जा रही। वहीं दुकानदारों ने भी अपनी दुकान सुबह से चौक बजार ,स्टेशन रोड सहित अन्य जगहों पर सजा रखे हैं।
दुकानदार ने बताया कि अगले साल से इस साल महंगाई बढ़ी हुई है। महिलाओं की खरिदारी में कमी देखी जा रही हैं। इसको लेकर अपने अपने क्षेत्र के थानाध्यक्ष चौक बजार मे सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया है। इसके साथ ही गंगा घाटों मे भी सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। बाहर से आनेवाले भक्तों को गंगा स्नान करने में कोई परेशानी न हो। वहीं नगर परिषद द्वारा गंगा घाटों मे बैरिकेडिंग एंव साफ-सफाई अभियान युद्ध स्तर से किये जा रहे हैं।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर