PATNA : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तासीन पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया है। इसको लेकर जनता दल यूनाइटेड ने अपने लाइव वेबसाइट JDU Live का उद्घाटन किया गया है। जिसका उद्घाटन जदयू प्रदेश कार्यालय पटना में सांसद ललन सिंह, विजेंद्र यादव के अलावे बिहार सरकार के मंत्री संजय झा और अशोक चौधरी ने जदयू के इस वेवसाईट का लांच किया हैं। वहीं वेवसाइट उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पार्टी के कई कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

वहीं बताया जा रहा है कि आगे होने वाली जनता दल यूनाइटेड के वर्चुअल रैली को लेकर के इस वेबसाइट का उद्घाटन किया गया है। इस वेबसाइट के माध्यम से ही जनता दल यूनाइटेड अपने अगले होने वाली वर्चुअल रैली को सफल बनाने की तैयारी में है। दरअसल इस वेबसाइट के माध्यम से जनता दल यूनाइटेड जनता के बीच बेहतर संबंध बनाने के साथ ही अपने द्वारा की गई काम और वादों को दिखाने का काम करने वाली है।

वही इस वेबसाइट के उद्देश्य को लेकर के देखा जाए तो इसमें साफ तौर पर लिखा है कि, पार्टी ने यह बताने की कोशिश की है कि इस वेबसाइट के माध्यम से कि वह बिहार के अन्य पार्टियों से किस तरीके से अलग है साथ ही पार्टी की लीडरशिप पॉलिसी और आगे होने वाले प्रोग्राम क्या कुछ होंगे। इसके साथ ही पार्टी की अब तक की उपलब्धियां क्या होंगे, साथ ही साथ पार्टी ने अपने कठीन समय को भी दिखाने की कोशिश की है। इस वेबसाइट के माध्यम से जनता दल यूनाइटेड ने लोगों के बीच जुड़कर उनसे नीतीश सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना के समर्थन में जनता का विचारों को भी जानने की कोशिश की है।

आपको बता दूं कि सीएम नीतीश कुमार के कामों कामों को लेकर जनता दल की जल जीवन हरियाली योजना इसके साथ ही कोरोना वायरस में नीतीश सरकार के द्वारा किए गए काम हो और महामारी से बचने के लिए बिहार की जानता द्वारा किए गए सरकार के सहयोग को लेकर सीएम ने राज्य की जनता को भी धन्यवाद दिया है। साथ ही एक स्लोगन के माध्यम से बिहार चुनाव के तरफ भी इशारा करते हुए लिखा गया है। “2020 फिर से नीतीश”