लालगंज प्रखंड के पुरणटाड़ पंचायत के वार्ड 13 स्थित महादलित बस्ती में लगभग 15 वर्षो से आंगनवाडी केंद्र संख्या:-198 बंद है।केंद्र संख्या बंद रहने से यहां के महादलित बस्ति व परिवारों के छोटे छोटे बच्चे को पठन पाठन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।जिसके कारण ग्रामीणों में भी नाराजगी दिखने को मिल रहा था।शुक्रवार को छुब्ध होकर महादलित बस्ती के लोगो ने जमकर आंगनबाड़ी केंद्र परजमकर हंगामा किया।और आंगनवाड़ी सेविका सहायिका और प्रखंड के सीडीपीओ,पर्यवेक्षिका के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए,और अविलम्ब जिला के वरीय पदाधिकारी द्वारा जांचोपरांत के बाद आगे कार्यवाई की मांग किया हैlहंगामा कर रहे स्थानीय लोगो मे पुनीत मांझी,छोटू मांझी,तेतरी देवी,पूजा देवी,अजीत मांझी,तेतरी देवी,भरत मांझी,भोला मांझी बल्ली मांझी,सुशील मांझी सीता देवी,सुनीता देवी,गीता देवी आदि दर्जनों ग्रामीणों का आरोप है की पुराणटांड़ पंचायत के वार्ड 13 स्थित का यह महादलित बस्ती होने के कारण यहाँ के लोग बच्चो को छुत मानते है।जिसके कारण आज तक वर्षो से लगातार आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 198 पर ताला लटका हुआ है। यहां तो कई वर्षो से आज तक यह आंगनबाडी केंद्र खुला और न ही हम लोगो नामांकित बचे की जानकारी है की किस बचे का नाम नामांकित है। जिसकी जानकारी हम लोगो को नही है।15 वर्ष पहले जब आंगनबाड़ी का भवन नही था तब भाड़े के मकान में आंगनबाड़ी चलता था।जब भवन बन गया तो उसके बाद से नही चल रहा है.सरकार द्वारा समेकित बाल विकास परियोजना का यह आंगनबाड़ी केंद्र प्रत्येक वार्ड में गरीब गुरबों के बच्चो को पठन पाठन व गर्भवती महिलाओं को पोषाहार आदि की व्यवस्था कराती है।लेकिन प्रखंड के सीडीपीओ और पर्यवेक्षिका सरकारी नियमो को ताक पर रखकर छोड़ दिया है।जिसके कारण यहां की सेविका रम्भा देवी,सहायिका शैल देवी 15 वर्षो से आंगनबाड़ी केंद्र को बंद करके छोड़ दिया है।जबकि सरकारी राशि व खाद्यान्न का उठाव लगातार जारी है।हाल ही में पंचायत के मुखिया पति डॉ राजकुमार सिंह द्वारा इस आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 198 का लाखो रुपए की लागत से मरम्मत भी कराया गया है।लेकिन किसी के द्वारा इसकी सुधि नही ली गयी।और जान बूझकर इसे बंद कर दिया गया है।
इस संबंद में लालगंज सीडीपीओ संगीता कुमारी ने बताया की विगत तीन वर्षों से मैं यहां हूँ और इसका प्रभार पर्यवेक्षिका को फरवरी माह में मिला है।इसकी पूरी जानकारी ली जा रही है।जांचोपरांत आगे की कार्यवाई की जाएगी।
इस संबंध में वीडियो पुलक कुमार ने बताया की इसकी जांच करवाया जाएगा।सत्यता मिलने पर वरीय पदाधिकारी को सूचना देकर अविलंब कार्यवाई की जाएगी।और उसे संचालित करवाया जाएगा ताकि बच्चो का पठन पाठन शुरू कराया जाए।