वायु सेना के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी फिल्म गुंजन सक्सेना पर जताई आपत्ती, स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने की मांग

PR Desk
By PR Desk

नई दिल्ली। फिल्म गुंजन सक्सेना को लेकर निर्माता करण जौहर की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। जहां पहले भारतीय वायु सेना ने फिल्म पर वायु सेना की खराब छवि दिखाने का आरोप लगाया और फिल्म की स्ट्रीमिंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने फिल्म के मेकर्स से इसकी स्ट्रीमिंग को बंद करने के लिए कहा है। साथ ही महिला आयोग ने मेकर्स को माफी मांगने के लिए कहा है। बता दें कि जाह्नवी कपूर ने फिल्म में लीड भूमिका निभाई है। और फिल्म की क्रिटिक्स ने भी जमकर तारीफ की है।

फिल्म को लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट में कहा, “अगर ऐसा है, तो फिल्ममेकर को माफी मांगनी चाहिए और स्ट्रीमिंग को बंद कर देना चाहिए। हमारे सुरक्षा बलों की खराब छवि क्यों दिखा रहे हैं, जबकि इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है।” इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट में कहा कि असली गुंजन सक्सेना को सामने आकर वास्तविकता बतानी चाहिए कि क्या उनके साथ लैंगिक भेदभाव होता था?

गुंजन सक्सेना ने बताया कमांडिंग ऑफिसर को सपोर्टिव

फिल्म के रिलीज होने पर पूर्व वायु सेना अधिकारी गुंजन सक्सेना ने कहा था कि वह बहुत ही खुशनसीब हैं कि उनकी जीवन पर फिल्म बनी। उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय वायु सेना में उनके कमांडिंग ऑफिसर और सुपरवाइजर बहुत ही सपोर्टिव थे. गुंजन सक्सेना का ये बयान उस वक्त आया जब वायु सेना ने सेंसर बोर्ड को एक पत्र लिखकर फिल्म में उनकी नकारात्मक छवि दिखाई गई है।

Share This Article