वाराणसी में इतने स्ट्रीट लाइट हुई खराब, शाम के बाद अंधेरे में डूब रही भोलेनाथ की नगरी…

Patna Desk

NEWSPR DESK- शहर में करीब दस हजार स्ट्रीट लाइट पिछले 15 दिनों से बंद हैं। इसमें हेरिटेज लाइट भी शामिल हैं। वहीं भुगतान न होने के कारण एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) ने स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत करने से इन्कार कर दिया है। ऐसे में निगम की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

 

शहर में करीब 65,000 स्ट्रीट लाइटें लगी हुई हैं। इसमें नगर निगम के अलावा वाराणसी स्मार्ट सिटी, वीडीए, डूडा, पर्यटन, सीपीडब्ल्यूडी, नैंसी, पीडब्ल्यूडी, ईईएसएल की स्ट्रीट लाइट भी शामिल हैं। शहर में 39,762 स्ट्रीट लाइटें ईईएसएल की है।

वहीं निगम के आलोक विभाग व ईईएसएल के बीच समन्वय न होने के कारण शहर में पांच से सात हजार स्ट्रीट लाइटें हमेशा खराब रह रहती हैं। यह मुद्दा निगम की कार्यकारिणी व सदन में भी कई बार उठ चुका है। इसके बावजूद ईईएसएल की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हो रहा है।

 

शहर की तमाम गलियों के मुख्य मार्ग पर भी स्ट्रीट लाइटें बंद चल रही हैं। इसे देखते हुए नगर निगम ने ईईएसएल का भुगतान रोक दिया है। हालांकि ईईएसएल ने महज पांच हजार स्ट्रीट लाइट खराब होने की आशंका जताई है।

Share This Article