मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बनारस की रैली स्थगित होने के बाद विपक्ष लगातार हमलावर है। ऐसे में सम्राट चौधरी ने जदयू पर निशाना साधते हुए कहा कि जदयू की तरफ से लिखित आवेदन उत्तर प्रदेश सरकार को दिया ही नहीं था ना ही किसी कॉलेज में दिया था।जदयू के लोग सिर्फ बहाना बना रहे हैं, बहाना बनाकर जनता के बीच से भागना चाहते हैं।नीतीश कुमार का उत्तर प्रदेश में स्वागत है हम लोग उनको परमिशन दिलवाएंगे।जनता इनको स्वयं जुटाना पड़ेगा।
वही संसद चूक मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि जो लोग भी सांसद चूक मामले में शामिल थे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
इंडी गठबंधन की होने वाली बैठक पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग मिलेंगे चाय नाश्ता करेंगे।पूरे देश के विरोधी नेता एक साथ जुटेंगे तो चाय नास्ता तो करेंगे।