लखीसराय: सरकार द्वारा किसानों को बीज खरीदने की वयवस्था की गई है। लेकिन इस व्यवस्था को लेकर किसानों ने सवाल खड़े कर दिए हैं। किसानों का कहना है कि जो बीज बाजार में 275 रुपए में उपलब्ध है, सरकारी केंद्रों में वह 350 में बेचा जा रहा है। किसानों की समस्या यहीं पर कम नहीं हो रही है। लगातार बारिश के कारण खेत में पानी भर गया है। जिसके कारण सरकार के बीज गलने लगे हैं। ऐसें में किसानों को दोहरी आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है।
जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के अलीनगर पंचायत में लगातार हो रही बारिश से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है वहीं जहां लोग पानी का इंतजार करते थे लोग आज बारिश के कारण खेतों की मोरी डूबने से सड़ने लगा जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है।
सरकारी बीज खरीदने का लाभ नहीं
वहीं किसान सजन कुमार ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से किसानों को फायदा तो कुछ भी नहीं है घाटा ही घाटा है। उनका कहना था कि
जो बीज बाजार में 275 रुपए में उपलब्ध है, सरकारी केंद्रों में वह 350 में बेचा जा रहा है। पूछे जाने पर बताया जाता है कि सौ रुपए सब्सिडी मिलेगी। लेकिन हाथ में 30 रुपए ही मिलते हैं।
बारिश से हुआ नुकसान
क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण खेत में पानी भर गया है। किसानों का कहना है मंहगा बीज खरीद कर लाते हैं और रोपनी करते हैं लेकिन बारिश से बीज गल रहा है इसलिए हम किसान परेशान हैं। इस समस्या से निपटने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है।