वाह! विधायक के पहल पर नगर परिषद ने एक ही दिन करवा दी सौ फीट गहरी बोरिंग की कार्रवाई

PR Desk
By PR Desk

सुजीत सिन्हा

शेखपुरा। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पथराइठा गांव के महादिलत टोला में लोगों की खैरियत पूछने पहुंचे शेखपुरा के विधायक रणधीर कुमार सोनी को बस्ती के लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। लोगों ने पेयजल की समस्या को लेकर नाराजगी जाहिर की, महिलाओ ने कहा कि पीने का पानी नही मिल रहा है जिसके कारण काफी दिक्कतें हो रही है। जिसके बाद विधायक ने नगर परिषद की पूरी टीम को बुलाया और पेयजल संकट का निदान करने का निर्देश दिया।

विधायक का आदेश मिलते ही बोरिंग करने का मशीन पहुंच गया और महादलित महिलाओ ने विधिवत पूजा कर बोरिंग की शुरूआत की। एक दिन में ही 3 सौ फीट गहरा बोरिंग हुआ और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हो गई।महादलित महिलाओ ने विधायक के साथ साथ नगर परिषद को भी बधाई दिया है।विधायक रणधीर कुमार सोनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विकास हमारी पहली प्राथमिकता है और इसी के आलोक में लोगो को शुद्ध पेजजल की व्यवस्था कराना हमारी पहली प्रथमिकता है।विधायक के इस कार्यक्रम में काफी संख्या में गांव के लोग शामिल हुए।

Share This Article