नई दिल्लीः गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर अब राजनीति शुरु हो गई है। जहां अखिलेश यादव ने सरकार को घेरने की कोशिश की है, वहीं सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर यूपी पुलिस की भूमिका की जांच की मांग की गई
याचिकाकर्ता के वकील घनश्याम उपाध्याय का कहना है कि वो आज ही सुनवाई की मांग करेंगे. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में विकास को एनकाउंटर से बचाने की मांग की गई थी। इसके अलावा विकास के घर, मॉल को ढहाने के मामले में FIR दर्ज करने और पूरे मामले की जांच CBI को सौंपने की भी मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि मीडिया रिपोर्ट से लग रहा है कि विकास दुबे ने महाकाल मंदिर में गार्ड को खुद ही जानकारी दी थी। उसने मध्य प्रदेश पुलिस को खुद ही गिरफ्तारी दी ताकि मुठभेड़ से बच सके।
अखिलेश ने कहा सरकार गिरने से बची
विकास दुबे के एनकाउंटर को लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्विट किया है कि दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है। इसी तरह लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने लिखा है कि सरकार को पलटने से बचाने के लिए कार का पलटना जरूरी था।
गौरतलब है कि विकास दुबे को लेकर उज्जैन से कानपुर आ रही यूपी एसटीएफ की गाड़ी रास्ते में पलट गई थी। इसी दौरान पुलिस के हथियार छीनकर विकास भागने की कोशिश कर रहा था। जिसमें एसटीएफ की गोली से विकास की मौत हो गई।