विगत तीन माह में सभी थानों में दर्ज एससी व एसटी केस का जाँच कराकर रिपोर्ट देने का डीएम ने दिया आदेश।

Patna Desk

 

कैमूर जिले के जिला पदाधिकारी सावन कुमार के द्वारा जिला स्तरीय अनुजाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1889 के तहत सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की गई और निम्नवत आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी को विगत तीन माह में सभी थानों में दर्ज एससी व एसटी केस का जाँच कराकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा को सभी थानाध्यक्ष को महिलाओं के साथ अत्याचार के मामलों में सुसंगत धाराओं को एफआईआर में दर्ज करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा एससी व एसटी से सम्बंधित दर्ज सभी नए मामलों का बीडब्ल्यूओ के माध्यम से जांच कराकर एक सप्ताह में प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। बैठक मे जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी को एससी व एसटी के दर्ज मामलों की सूची सभी थानों से मांगने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी को अत्याचार से संबंधित सभी वादों की सूची सम्बंधित सदस्यों के साथ शेयर करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में माननीय विधान सभा सदस्य मोहनियां एवं अन्य सदस्य तथा पुलिस पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, एससी व एसटी नोडल पदाधिकारी एवं जिला कल्याण पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article