विडंबना! दवा लेने गया था गया था मेडिकल शॉप, तबीयत बिगड़ी और दुकान के गेट पर ही हो गई मौत, पांच घंटे तक पड़ा रहा शव, इस शहर का है मामला

Sanjeev Shrivastava

सुशील

भागलपुरः शहर के दवापट्टी राेड में आत्माराम मेडिकल दुकान के गेट के सामने एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक को अस्थमा की समस्या थी और वह इन्हेलर खरीदने के लिए दुकान गया हुआ था। जहां उसकी तबीयत खराब हो गई और कुछ देर में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक की पहचान मो. तनवीर 47 साल के रुप में की है।

पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार सुबह साढ़े 11 बजे के आसपास की है, जब शाहकुंड के खैरा गांव निवासी मो. तनवीर (47) की कोरोना से माैत हो गई। उसे सांस की बीमारी थी।  पुलिस ने बताया कि दुकान पर इन्हेलर लेने गया था, लेकिन भीड़ की वजह से उसे तुरंत इन्हेलर नहीं मिल सका। इसी बीच दुकान की चौखट पर ही वह मुंह के बल गिर गया और उसकी मौत हो गई।

पांच घंटे तक नहीं उठा शव

उसकी मौत के बाद जिले में कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की तैयारी पर सवाल खड़ा हो गया है। दवा दुकान की चौखट पर पांच घंटे तक लाश उसी अवस्था में पड़ी रही। 

दुकानदार ने कोतवाली पुलिस से लेकर स्वास्थ्य विभाग व निगम को इसकी जानकारी दी लेकिन अफसर संवेदनहीन बने रहे। कोरोना के भय से स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे नहीं आए। बाद में बाद निगम ने दाे मजदूरों को पीपीई देकर लाश को उठवाया व सदर अस्पताल भेजा। मजदूर लाश उठाने को तैयार नहीं हो रहे थे तो डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने मजदूरों को चार हजार रुपए दिये। सदर अस्पताल में शव के सैंपल की जांच हुई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

दो माह दिल्ली से लौटा था तनवीर

मो. तनवीर 18 मई को दिल्ली से विशेष ट्रेन से भागलपुर आया था। उसे क्वारेंटाइन किया गया था। वह दिल्ली में सिलाई का काम करता था। 

Share This Article