NEWSPR DESK- गर्मी का मौसम आते ही हर कोई घूमने जाने की सोचने लगता है । वहीं हर किसी का सपना होता है की विदेश ट्रिप पर जाएं. लेकिन पैसों की कमी के कारण यह सपना ही रह जाता है. लेकिन निराश होने की कोई जरूरत नहीं है. भारत में ऐसे जगहों की कोई कमी नहीं है. आइए जानते हैं इसके बारे में…
बता दे की मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में स्थित डोकी झील, जिसे उमंगोट नदी के नाम से भी जाना जाता है, गर्मियों के मौसम में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है. डोकी झील अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है. झील हरी-भरी पहाड़ियों से घिरी हुई है और इसका पानी बिल्कुल साफ है. झील के किनारे बांस के पेड़ों की कतारें और रंग-बिरंगे फूल इस जगह को और भी खूबसूरत बनाते हैं…