विद्यालय के संस्थापक के जयंती समारोह में पहुंचे झारखंड के पूर्व डीजीपी कमलनयन चौबे।

Patna Desk

 

दुर्गावती प्रखंड के कर्णपुरा इंटर स्तरीय विद्यालय कर्णपुरा में विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय जगदीश सिंह एवं स्व श्रीनिवास पांडेय की जयंती समारोह में झारखंड के पूर्व डीजीपी कमलनयन चौबे पहुंचे जहां पर लोगों ने फूलों की माला से उनका भव्य स्वागत किया। वहीं विद्यालय परिसर में स्थित मां सरस्वती की प्रतिमा एवं स्वर्गीय जगदीश सिंह व स्व श्रीनिवास पांडे की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाया। इस दौरान विद्यालय के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि बच्चों से मिलना हमेशा मुझे बहुत अच्छा लगता है। शिक्षा ही आपके जीवन की सफल कुंजी है। शिक्षा के बगैर आप अपने जीवन में कभी आगे नहीं बढ़ सकते। इसलिए आप सभी छात्र छात्राएं खूब मन लगाकर पढ़े और अपने जीवन को सुदृढ़ बनाए। आप गौर करिए यह दोनों महापुरुष आज से सैकड़ो वर्ष पूर्व अपनी इस महान सोच को धरातल पर उतारकर क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाया जिससे बच्चे नए-नए कीर्तिमान बना रहे हैं स्वच्छ समाज और स्वच्छ वातावरण का निर्माण कर रहे हैं। अगर यह संभव हुआ तो सिर्फ और सिर्फ शिक्षा के माध्यम से, इसलिए सभी लोग शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिदिन योगदान देते रहिए। इस कार्यक्रम का अध्यक्षता वरिष्ठ कवि शेषनाथ सिंह व संचालन दारा सिंह के द्वारा किया गया। इस मौके पर परशुराम तिवारी ,अभय सिंह ,पारस चौबे, अशोक यादव, रंजीत सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, आनंद सिंह, भीम सिंह, दीपक तिवारी ,इमरान खान सहित सैकड़ो उपस्थित रहे।

Share This Article