राजीव
खगड़ियाः नगर सभापति सीता कुमारी, नगर पार्षद रणवीर कुमार एवं अंचल अधिकारी अम्बिका प्रसाद ने मृतक गुंजन की पत्नी पूनम कुमारी को आपदा के तहत चार लाख रुपए का चेक दिया गया।नगर सभापति सीता कुमारी ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं- 24 निवासी गुंजन कुमार ,पिता उपेंद्र साह का अघोरी स्थान घाट में रक्षाबंधन बंधन के दिन 03 अगस्त को स्नान करने के दौरान सुबह 08:00 बजे हो गई थी। उसी दिन से जिला पदाधिकारी के निर्देश पर एसडीआरएफ टीम और परिजन के द्वारा भी शव की खोजबीन की जा रही थी लेकिन चार दिन बाद शाम के 07 बजे परिजन को जानकारी मिली कि मानसी के मटिहानी घाट के सामने टीकापुर के पास जंगल में एक शव फंसा हुआ है।मृतक गुंजन के परिजन नाव से जाकर मृतक की पहचान की लेकिन नाव के नाविक शव निकालने के लिए तैयार नहीं हुए तो परिजन के द्वारा जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी गई।
रात में जंगल से लाया गया शव
रात होने की वजह से एसडीआर एफ टीम रेस्क्यू के लिए तैयार नहीं हो रहे थे लेकिन जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के प्रयास से रात में ही शव को गंडक नदी से निकाल लिया गया नहीं नदी में तेज धारा की वजह से तो रात में कहीं भस जाता।नगर सभापति सीता कुमारी ने जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी को धन्यवाद दिया कि इनके प्रयास से रात में ही शव को निकाल लिया गया।सुबह पोस्टमार्टम करवा कर परिजन को सौंप दिया गया और आज ही आपदा के तहत चार लाख रुपए का चेक निर्गत कर दिया गया।