विधानपरिषद की नौ सीटों के लिए नामांकन आज से शुरु, कोरोना को लेकर चुनाव आयोग रखेगा खास ख्याल

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्क

पटना: बिहार विधानपरिषद की नौ सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग 18 जून, गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है। इस दौरान आयोग ने कोरोना काल में होने वाले इस चुनाव में कोरोना वायरस के संक्रमण से वोटरों और उम्मीदवारों को बचाने के लिए कई नियम भी बनाए हैं। बता दें कि नामांकन दर्ज कराने की प्रक्रिया 25 जून तक चलेगी।

कोरोना को लेकर चुनाव आयोग ने जारी किए दिशा-निर्देश

चुनाव आयोग ने नामांकन प्रक्रिया से लेकर वोटिंग तक के लिए कई दिशा निर्देश जारी किए हैं। मसलन उम्मीदवार के नॉमिनेशन के समय भीड़-भाड़ ना हो इसलिए उम्मीदवारों को एक साथ बुलाने की बजाय अलग समय दिया जाए। साथ ही सोशल डिसटेंसिंग सेनेटाइजेशन जैसी ज़रूरी चीजों का ख़ास ख़याल रखा जाना है।

यह है चुनाव का पूरा शेड्यूल

18 जून को नोटिफिकेशन जारी होगा और नामांकन की आखिरी तारीख़ 25 जून होगी। उम्मीदवारों को 25 जून, तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। स्क्रूटनी 26 जून को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 29 जून रखी गई है।

Share This Article