NEWSPR DESK- आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय को बढ़ाने की मांग को लेकर आज सदन में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। जिसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। बीजेपी ने सरकार पर विपक्ष की आवाज को दबाने का आरोप लगाते हुए सदन के बाहर जोरदार हंगामा किया।
कहा कि इस गंभीर मुद्दे पर चर्चा के बजाए मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम वहां से उठकर चले गए। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आज जिस तरह से आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को लाठियों से पीटा गया, उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की गई।
जब भारत सरकार उन्हें 4500 रुपया हर महीने दे रही है, जो हर राज्य को मिलता है। मध्य प्रदेश में साढ़े आठ हजार रुपया राज्य सरकार देती है, महाराष्ट्र में 5600 रुपए राज्य सरकार की तरफ से आंगनबाड़ी सेविका को दिया जाता है लेकिन बिहार सरकार मात्र 1450 रुपए देती है। बिहार सरकार कम से कम आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को दस हजार रुपया मानदेय दे और इस तरह से लाठी बरसाना बंद करे।