विनय कुशवाहा ने कहा शहीद जगदेव प्रसाद के जन्म शताब्दी समारोह में गया से हजारों लोग शिरकत करेंगे।

Patna Desk

राष्ट्रीय जनता दल के तत्वधान में पटना के बापू सभागार में अमर शहीद जगदेव प्रसाद का जन्म शताब्दी समारोह 1 फरवरी 2023 को धूमधाम से मनाया जाएगा।इस कार्यक्रम की सफलता के लिए गया के गांधी मंडप में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता राजद के वरिष्ठ नेता विनय कुशवाहा ने किया एवं संचालन राजेंद्र प्रसाद मेहता ने किया। कार्यक्रम में प्रभारी डेहरी के माननीय विधायक श्री फतेह बहादुर सिंह एवं पार्टी के प्रदेश महासचिव निर्मल कुशवाहा ने शिरकत किया।

इस बैठक को संबोधित करते हुए विनय कुशवाहा ने कहा कि जगदेव प्रसाद गरीब मजदूर किसान दलित पिछड़ा कमजोर वर्गों को आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित थे आज समाज बिखर चुका है फिर से जगदेव प्रसाद के रास्ते चलने वाले लालू प्रसाद जी का विचारधारा के साथ कुशवाहा दांगी एवं सभी अति पिछड़ा समाज दलित समाज को एकजुट होकर राष्ट्रीय जनता दल को मजबूत करने की जरूरत है क्योंकि राष्ट्रीय जनता दल ही सच्चा गरीबों का हितेषी है और जगदेव प्रसाद का सपना तभी पूरा होगा जब फिर से लोग लालू प्रसाद के नेतृत्व में एकजुट होकर समाज को मजबूत करेंगे।

जगदेव प्रसाद में किसान मजदूर गरीबों की बात करते थे लालू प्रसाद उनके रास्ते पर चलकर सभी को एकजुट करने का संकल्प लिया है आज बैठक में भारी से भारी संख्या में लोगों ने पटना के बापू सभागार में चलने का संकल्प लिया है।

बापू सभागार में कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बिहार के डिप्टी सीएम श्री तेजस्वी यादव करेंगे एवं अध्यक्षता श्री आलोक मेहता माननीय मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार एवं गन्ना उद्योग करेंगे।

इस बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के नेता अजय दांगी, विजय कुमार मेहता, रविंद्र कुमार वर्मा, जय प्रकाश शर्मा, मनोज कुशवाहा, रणविजय कुमार पूर्व मुखिया घटेरा, अभिषेक दांगी धर्मेंद्र यादव, कमलेश यादव, प्रोफेसर राज कुमार रंजन, सुषमा कुमारी, जयशंकर प्रकाश दांगी, चंदन कुमार वर्मा, पिंटू कुमार, रवि शंकर कुमार कुशवाहा, केदार कुशवाहा, दामोदर कुमार वर्मा, अरुण विश्वकर्मा, सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए।

Share This Article