विपक्ष के पास सरकार को घरने का कोई मुद्दा नहीं,सदन मे मुद्दे नहीं उठाने देगी…उचित जवाब मिलेगा -प्रेम कुमार

Patna Desk

बिहार सरकार के वन पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार का बयान सामने आया है जिसमे वो ये ख रहे की विपक्ष के पास सरकार को घरने का कोई मुद्दा नहीं है हंगामा कर सदन में मुद्दों को उठाने से रोकने का काम करेगी।सदन के सामने नियम पूर्वक अगर सत्ता से सवाल करेगी विपक्ष तो जवाब उचित मिलेगा।मगर विपक्ष सिर्फ हंगामा करनी चाहती है तो जनता के मुद्दे गुम हो जाएंगे।सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने को तैयार है। लोकतंत्र में सबको अपनी बातों को रखने का हक है मगर हंगामा करना उचित नहीं होता है।

वन पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार ने आदेश जारी की। राज्य में वायु प्रदूषण जल प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण को रोकने को लेकर। जिला स्तरीय पर्यावरण संरक्षण को लेकर हर महीने समीक्षा बैठक करें सभी जिलाधिकारी। सभी जिलाधिकारी समीक्षा बैठक की रिपोर्ट हर महीने समर्पित करें विभाग को।प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ वन पर्यावरण विभाग की समीक्षा बैठक में मंत्री प्रेम कुमार ने दिया निर्देश।प्रदूषण की जानकारी देने को लेकर लगाए गए डिस्प्ले बोर्ड की संख्या भी बढ़ने का दिया गया प्रदूषण बोर्ड को निर्देश मंत्री द्वाराराज्य में प्रदूषण से निपटने के लिए विभाग के तरफ से कार्यशाला लगाकर लोगों में जन जागरूकता फैलाने का निर्देश। राज्य में नए निर्माण से पर्यावरण में हरे क्षेत्र कम हुए हैं। बिहार के प्रमुख शहरों में वायु और जल के प्रदूषण की जांच को लेकर लैब बनाने का निर्देश।

 

 

Share This Article